जामताड़ा, जुलाई 13 -- 15 को बीआरसी दुलाडीह में लगेगा दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर जामताड़ा,प्रतिनिधि। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 15 जुलाई को दुलाडीह स्थित बीआरसी परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 3 से 18 आयु वर्ग के सभी दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक उपकरण वितरण किया जाएगा। यह जानकारी बीइइओ सर्किल मरांडी ने दी। बताया कि सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। जानकारी के आभाव में कई बच्चे इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। इसीका ध्यान में रखते हुए यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि स्वास्थ्य के विशेषज्ञ चिकित्सक की ओर से बच्चों का गहन जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बच्चे दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड (माता, पिता, बच्चा, अभिभावक ), आय प्रम...