बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति 15 अक्टूबर को बरेली पहुंचेगी। 16 अक्टूबर को जनपद बरेली और बदायूं के अधिकारियों के साथ डीएम और एसएसपी की उपस्थिति में बैठक की जाएगी। बैठक में नगर निगम, वाणिज्य कर, लोक निर्माण विभाग, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, समाज कल्याण, पशु चिकित्सा विभाग, गन्ना विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पूर्ति विभाग, खनन विभाग, कारागार, पर्यटन विभाग से संबंधित मुद्दों पर अधिकारियों से अपडेट लिया जाएगा। शाम को समिति बरेली से पीलीभीत के लिए रवाना हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...