भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया दौरे की तैयारी चल रही है। यहां पीएम नए एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे। हवाई अड्डा के उद्घाटन के बाद पूर्णिया में सभा भी है और पूरी संभावना है कि इसमें भागलपुर की एक बड़ी परियोजना पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास भी होगा। उच्च पदस्थ अधिकारिक सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम की सूची में पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास शामिल किया गया है। यही कारण है कि हाल में भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत ने पावर प्लांट के लिए चिह्नित जमीन का अधिकारियों के अमले के साथ निरीक्षण किया था। प्रशासनिक स्तर से पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट के लिए तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब तक यहां 922 एकड़ अधिग्रहित जमीन के लिए 80 ...