गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे साल चलाए जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 15 दिसंबर को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। तीन दिवसीय गोरक्ष प्रांत के प्रवास के दौरान वह 17 दिसम्बर को हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन संघ के दक्षिण भाग में होगा, मगर जगह पर अभी फाइनल मुहर नहीं लगी है। वहीं संघ का गृह संपर्क अभियान रविवार को समाप्त हो गया। इस दौरान 55 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने करीब 40 लाख घरों तक पहुंच कर संघ के कार्यों की जानकारी दी। शताब्दी समारोह के दौरान गोरक्ष प्रांत में 1900 से अधिक हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। गांव और कस्बा स्तर पर होने वाले हिन्दू सम्मेलन की शुरुआत सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले करेंगे। प्रवास के दौरा...