सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ डुमरियागंज के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसडीएम को पत्र देकर 15 नवंबर को तहसील में धरना-प्रदर्शन करने की जानकारी दी है। संघ ने यह निर्णय लेखपाल संवर्ग की समस्याओं का समाधान न होने के कारण लिया है। एसडीएम को दिए पत्र में लेखपाल संघ अध्यक्ष प्रवेश कुमार व मंत्री देवेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर लेखपाल संवर्ग की समस्याओं का कोई समाधान न होने के कारण संघ द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार डुमरियागंज तहसील में शनिवार को सुबह 10 बजे से दो बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ‌ ही संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अतिरिक्त कार्य छोड़ने, कार्य बहिष्कार, सरका...