मेरठ, जुलाई 13 -- गिरनार प्रकरण को लेकर जैन समाज में रोष है। शनिवार को रेलवे रोड जैन धर्मशाला में आयोजित बैठक में जैन समाज के अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि जैन समाज के तीर्थ श्री गिरनार गुजरात में जैन श्रद्धालुओं के साथ तलाशी के नाम पर किए गए दुर्व्यवहार से जैन समाज काफी आहत है। जैन समाज अहिंसक समाज है उसके बंधु भगवान नेमिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर निर्माण लाडू चढ़ाने काफी संख्या में गिरनार गए थे। वहां के शासन, प्रशासन द्वारा स्थानीय अतिक्रमण कारियों के प्रभाव में जैन समाज के श्रद्धालुओं की गहनता से इस प्रकार तलाशी ली गई जैसे कि वह आतंकवादी हो। जैन समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी 15 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर जैन समाज एकजुट होकर ज्ञापन देगा। जिला मुख्यालय और तहसीलों पर जैन समाज प्रदर्शन कर गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम...