हाथरस, जून 14 -- 15 को अलीगढ में होगा प्रांतीय सम्मेलन शहर के व्यापारी करेंगे शिरकत उद्योग व्यापार मंडल ने बैठक कर विमान दुर्घटना में मृतों को दी श्रध्दाजंलि हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल के आवास पर हुई। जिसमें 15 जून रविवार को अलीगढ़ में होने वाले विशाल प्रांतीय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विचार किया गया। सभी व्यापारी बन्धुओ, नगर एवं जिले की टीम, उद्योग मंच के बंधुओ से आवाहन किया गया कि सभी 15 जून को ग्यारह बजे तक अलीगढ़ पहुंचे। जहाँ प्रांतीय अध्य्क्ष लोकेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सभी नव निर्विचित सदस्य पद एवं निष्ठा की शपथ लेंगे। बैठक के बाद अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए 250 से अधिक नागरिकों व विदेशी मेहमानों को श्रद्धांजलि अर्पित की ग...