भागलपुर, अप्रैल 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अमरनाथ यात्रा को लेकर सदर अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने वालों की भीड़ बढ़ रही है। हर रोज औसतन 25 से 30 लोग मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए सदर अस्पताल प्रशासन ने चार चिकित्सकों की तैनाती की है। इनकी संख्या ज्यादा होने के कारण इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी होने लगी है। इसको लेकर सदर अस्पताल प्रशासन ने काउंटर पर एक सूचना चस्पा किया है। इसमें कहा गया है कि मरीजों के इलाज को लेकर अब अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले 15 लोगों का ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के साथ-साथ मायागंज अस्पताल में भी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...