सीतापुर, जुलाई 22 -- सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की गई। जिसमें उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था देख लें, यदि कोई मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसे समय से पूर्ण करायें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर नियमानुसार सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सेंटरों में सभी तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों का परिचय पत्र अवश्य जारी किया जाये और परीक्षा के दौरान सभी अपने परिचय पत्र के साथ उपस्थित हों। सभी केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की ...