संभल, जुलाई 23 -- बहजोई। जिले में 15 केंद्रों पर 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 7056 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया अधिकारियों के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर तैयारियों को दुरस्त करने के निर्देश दे चुके हैं। परीक्षा शुचितापूर्ण व नकल विहीन कराए जाने के लिए 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीआईओएस श्यामा कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए 7056 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह 8.45 पर सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। डीआईओएस ने बताया कि प्रत्येक परीक...