मधुबनी, जुलाई 16 -- मधुबनी। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी कर ली है। कड़ी सुरक्षा के बीच 15 केंद्रों पर बुधवार को परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए डीएम आनंद शर्मा और एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियों की जानकारी दी है। जारी आदेश में बताया है कि 16 जुलाई से लेकर अन्य छह तिथियों में आयोजित होने वाली यह परीक्षा एकल पाली में सदर अनुमंडल के 15 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से अपराह्न 02 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 09:30 बजे तक केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा, जबकि 10:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी तैनात : परीक्षा केंद्रों ...