प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 27 और 28 अप्रैल को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के लिए जिले में 15 केंद्र बनाए गए हैं। 27 अप्रैल को दो सत्रों में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक व दो से पांच बजे तक तथा 28 अप्रैल को एक सत्र में सुबह 9:30 से 12:30 तक परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक उसी विद्यालय से तथा सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं 50 प्रतिशत बाह्य अन्तरीक्षक दूसरे विद्यालय के तैनात किए जाएंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक गुरुवार को तीन बजे से विकास भवन में होगी। सहायक कुलसचिव के 38 पदों के लिए 27 व 28 अप्रैल को प्रयागराज में प्रस्तावित परीक्षा के लिए 656...