हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी। इंदौर-ब्रवेस्ट ऑफ द ब्रेव के नाम से विख्यात मल्हार बटालियन 15 कुमाऊं रेजीमेंट का युद्ध सम्मान दिवस शुक्रवार को आरटीओ रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मनाया गया। मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव वीएसएम रहे। कैप्टन चंद्रवीर सिंह बसेड़ा ने रेजीमेंट के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर 1971 भारत-पाक युद्ध के जांबाज कैप्टन मोहन सिंह उलसाई, कैप्टन प्रताप सिंह डसीला, कैप्टन श्याम सिंह बिष्ट, समिति अध्यक्ष कैप्टन नारायण सिंह रौतेला, कैप्टन खड़क सिंह सौन, नैनीताल जिला सैनिक लीग अध्यक्ष कर्नल भूपाल सिंह रौतेला, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रमेश सिंह, राजस्थान से पहुंचे कैप्टन भूपेंद्र हाडा, लखनऊ से कैप्टन दरबान सिंह बनकोटी सहित कई वीरांगनाएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। ...