नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- UPSC Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कठिन परीक्षा में सफलता पाने वाली मध्य प्रदेश की अंजलि सोंधिया की कहानी लाखों उम्मीदवारों और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। घरवालों के मर्जी के चलते 15 वर्ष की उम्र में जब उनकी सगाई तय हो गई थी, तब भी उन्होंने अपने सपनों को नहीं छोड़ा और बिना किसी कोचिंग के खुद की मेहनत से UPSC भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 में शीर्ष 10 रैंक हासिल कर राज्य टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।UPSC Success Story : कौन हैं IFS अंजलि सोंधिया? राजगढ़ जिले के छोटे से चंदरपुरा गांव की रहने वाली अंजलि का पारिवारिक जीवन सामान्य किसान परिवार का था। पिता सुरेश सोंधिया का देहांत होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी अफस...