पलामू, दिसम्बर 22 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय केसीसी ऋण जागरूकता एवं संविकरण अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड सृजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ सह सीओ कृष्ण कुमारी तिर्की ने कहा कि किसानों के प्रति बैंकों को सरल नियम बनाने की जरूरत है। किसान अन्नदाता है, देश के जीडीपी इनका बड़ा योगदान है। 18 से 60 साल के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण दिलाने की पहल करने की जरूरत है। उन्होंने केसीसी लाभ एवं संचालित करने, नया आवेदन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जेआरजीबी के सतबरवा शाखा के प्रबंधक अमन कुमार जोशी ने बताया कि केसीसी ऋणधारक किसानों को लाभ लेने के लिए प्रत्येक साल खाता का नवीनीकरण अपने से करना जर...