मुंगेर, जुलाई 27 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड के झौवा बहियार पंचायत की वार्ड संख्या 6 में 15 किलो मटर की चोरी के आरोप में एक दबंग ने चार बच्चों को हाथ बांधकर गांव में घुमाया। कई लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार हरिमनार थानाक्षेत्र के झौवा बहियार पंचायत की वार्ड संख्या 6 में शुक्रवार को एक दबंग के घर से पड़ोस के ही कुछ बच्चों ने 15 किलो मटर चुराकर बेच दिया। इसकी जानकारी मिलने पर दबंग ने चार बच्चों को शनिवार को पकड़कर लाया और चारों का हाथ में रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया। परिजनों के बच्चों को छोड़ने की गुहार लगायी। चोरी किए गये 15 किलो मटर को वापस करने पर बच्चों को मुक्त किया गया। दबंग परिजनों को हिदायत दी कि यह मामला पुलिस तक नहीं जाना चाहिए। इधर लोगों में चर्चा है कि महज 15 किल...