रुडकी, नवम्बर 8 -- पुलिस ने शुक्रवार देर रात को चेकिंग के दौरान 15 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अन्य सहयोगियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। साथ ही उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है। शुक्रवार देर रात को पुलिस ने लिंक रोड मार्गों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की। इसी क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी का नाम शहीद निवासी बुक्कनपुर, बताया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के नाम भी बताए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया आरोपी से पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम साम...