गोपालगंज, नवम्बर 22 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को यूपी-बिहार सीमा के बथनाकुट्टी एनएच 27 से 15 कार्टन शराब के साथ एक ऑटो को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से दो तस्कर की भी गिरफ्तारी की। गिरफ्तार तस्कर यूपी के तरेया सुजान थाने के ओमप्रकाश व गोपालपुर थाने के बनकट्टा गांव के मनीष कुमार साह है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि यूपी के तरफ से शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पर टीम ने यूपी-बिहार सीमा के सभी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बथनाकुट्टी गांव के समीप एनएच 27 पर एक ऑटो की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ऑटो से 15 कार्टन में रखे 135 लीटर देसी शराब बरामद हो गए। शराब बरामदगी के साथ ही मौ...