बेगुसराय, फरवरी 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। ह्वाट्सएप पर हथियार के साथ फोटो वाइरल करना महंगा पड़ा। गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस को शराब भी हाथ लगी और उसे हवालात में भी भेजा। पुलिस ने 15 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी पहसारा के विमल सिंह का पुत्र दौलत कुमार ऊर्फ हर्षवर्धन कुमार तथा पूर्वी डफरपुर के सुभाष सिंह का पुत्र मनीष कुमार है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 53/21के वांछित दौलत कुमार जो ह्वाट्सएप पर हथियार के साथ लोगों को दहशत फैलाने के मकसद से फोटो वायरल कर रहा था कि गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर पुलिस बल के साथ शनिवार को छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में पैशन प्रो बाइक केीसीट पर बोरा में बंद ब्लू क्रेशर शराब की 180मिली की 48 बोतलें बरामद की गयी। घर के गलियारे ...