खगडि़या, फरवरी 27 -- खगड़िया । रवि शंकर जर्जर अथवा किराए के मकानों में संचालित हो रहे उपस्वास्थ्य केन्द्र को अब जल्द ही अपना भवन होगा। भवन निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता के साथ ही विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। खगड़िया जिले के विभिन्न प्रखंडों के 29 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को चिन्हित करते हुए भवन निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। प्रत्येक भवन के निर्माण में 55 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। इन चयनित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना (बीएमआईसीएल) द्वारा किया जाएगा। जिले के इन 29 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के भवन के निर्माण में 15 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने को लेकर भवन निर्माण का कार्य करवाया जाएगा। जि...