बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- 15 करोड़ से होगा सामस विष्णुधाम मंदिर का विकास प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा फोटो बरबीघा धाम सामस : बरबीघा के सामस गांव में स्थित विष्णु धाम मंदिर बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के बाद 15 करोड़ की राशि विष्णुधाम के विकास के लिए स्वीकृत कर दी गई है । सामस विष्णुधाम न्यास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ केएमपी सिंह ने कहा कि छह फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान जिला के गगौर गांव पहुंचे थे। उन्होंने सामस विष्णु धाम मंदिर के विकास की घोषणा की थी। पहले चरण में मंदिर परिक्षेत्र का विकास के रूप में पुजारी गेस्ट हाउस , प्रसाद दुकान का निर्माण , शौचालय का निर्माण, ब्लॉक का निर्माण, गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार, ओपन ग्राउंड, मेला स्थल का सौंदर्यकरण, प...