किशनगंज, जुलाई 4 -- हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज जिला मुख्यालय में बहुउद्देशीय योजना भवन का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। करीब 15 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बहुमंजिला इमारत में कई विभागों के कार्यालय से लेकर मौसम सेवा केंद्र सहित 300 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक सुविधाओं से लैस सभागार भी बनाया जायेगा। इसके अलावा और भी कई सुविधाएं इस बहुमंजिला भवन में उपलब्ध रहेगी। सरकार के अपर सचिव रणजीत कुमार ने किशनगंज सहित सभी जिले के डीएम को पत्र भेज कर जिला योजना भवन के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने को कहा है। जिसके आलोक में किशनगंज में समाहणालय के पीछे 60 डिसमिल जमीन चिह्नित कर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की पूरी कर जिला योजना भवन निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस ...