आदित्यपुर, अप्रैल 22 -- चांडिल। चांडिल प्रखंड के खुंचीडीह में विधायक सविता महतो ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत कटिया से खुंचीडीह के बीच 15 करोड़ की लागत से स्वर्णरखा नदी पर पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। विधायक ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर पुल की आधारशिला रखी। विधायक ने बताया कि यह लोगों का बहुत पुरानी मांग थी। खुंचीडीह और कटिया के बीच स्वर्णरखा नदी पर पुल का निर्माण होने से चांडिल के मातकमडीह, धुनबुरू और हेसाकोचा पंचायत के लोगों को चांडिल प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए करीब 15 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी होगी। पुल के निर्माण होने से क्षेत्र के लोग प्रखंड मुख्यालय से सीधा जुड़ सकेंगे। विधायक ने बताया कि पुल के दोनों तरफ कुल 400 मीटर सड़क का एप्रोच सड़क का भी निर्माण होगा।यह पुल अगले दो माह में बनकर तैयार हो जा...