बदायूं, अप्रैल 27 -- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ प्रबंधन के कार्यों का डीएम ने तहसील सदर के चंदनपुर हुसैनपुर तटबंध पर ग्राम ढाक नगला में 3.6 करोड़ रुपये से कराए जा रहे कार्यों को देखा। वहीं सहसवान के गंगा महावा तटबंध पर ग्राम नगला बरन के तहत 3.46 करोड़ रुपये के कार्यों तथा ग्राम नगला कोतल में 1.21 करोड़ रुपये से बाढ़ प्रबंधन को कराए जा रहे कटान रोधी व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि सभी कार्य जून के प्रथम सप्ताह तक पूरे हो जायें। शनिवार को डीएम अवनीश कुमार राय ने सिंचाई विभाग बाढ़ खंड द्वारा कराए जा रहे बाढ़ प्रबंधन के कार्यों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी कुशलक्षेम जानी तथा कहा कि किसी भी परेशानी की स्थिति में ग्रामवासी जनपद के कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर 05832-266052 व मोबाइल नम्ब...