पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। संसदीय क्षेत्र के विधायकों से मिले प्रस्तावों के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने अपने क्षेत्र के लिए 15 करोड़ की लागत से सड़कों की विशेष मरम्मत कराने के लिए धनावंटन कराया है। धनराशि अवमुक्त होने पर क्षेत्र की बीस सड़कों का कायाकल्प हो जाएगा। इन सड़कों में बीसलपुर पूरनपुर बरखेड़ा और सदर क्षेत्र के मार्ग हैं। चीनी मिल परिक्षेत्र में 17 कृषि विपणन सेवाओं वाले मार्ग पर सुद्रढ़ीकरण, पुर्ननिर्माण नवनिर्माण के चालू कार्यों पर भी धनावंटन किया गया है। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान के प्रस्तावों में चिडियाटोला से अकाल रतन फार्म होते हुए नाकरसर मल्लपुरी गुरुद्वारे तक संपर्क मार्ग, खिरकिया बरगदिया संपर्क मार्ग, अमरैया कला से महादिया, पूरनपुर कलीनगर मार्ग भीमपुर नौगजा केशोपुर संपर्क मार्ग शामिल किया गया है। बरखे...