नई दिल्ली, मई 6 -- शादी में आपने खूब नाच-गाना और शाही सजावट देखी होगी, लेकिन क्या कभी किसी शादी में पेट्रोल पंप और 210 बीघा ज़मीन गिफ्ट होते देखा है? इंटरनेट पर इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन के परिवार ने दूल्हे पक्ष को इतने महंगे तोहफे दिए कि लोग हक्के-बक्के रह गए। बाकायदा तोहफों का ऐलान माइक पर खड़े होकर किया गया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। इन दिनों शादी का सीजन है और सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे अब तक 19 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हर कोई बस यही पूछ रहा है - "इतना सब देने के बाद शादी की क्या जरूरत?"माइक पर तोहफों का एलान वीडियो में एक शख्स माइक पर खड़े होकर गिफ्ट्स का एलान करता है और सुनने वाले के होश उड़ जाते हैं। दूल्हे को गिफ्ट में तीन किलो चांदी, एक पेट्रोल पंप और...