मऊ, सितम्बर 9 -- मऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद के नवचयनित 15 कनिष्ठ सहायकों को विधायक रामविलास चौहान ने सीएमओ कार्यालय सभागार में सोमवार को नियुक्तिपत्र वितरण किया। साथ ही लखनऊ में में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसार हुआ। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने मुख्यमंत्री का सम्बोधन भी सुना। विधायक ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम करें। इस अवसर पर डा.आरएन सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा.वकील अली उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा.ममता शर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...