समस्तीपुर, मई 14 -- समस्तीपुर। दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में 15 मई व 16 मई को प्रस्तावित होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब 15 मई की शारीरिक दक्षता परीक्षा को 9 जून और 16 मई की शारीरिक दक्षता परीक्षा को 10 जून को पूर्व निर्धारित समय और कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीप में कुछ टेक्निकल समस्या आने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। इसको लेकर एडीएम आपदा सह होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा के नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से गुरुवार और शुक्रवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा को रद्द किया गया है। बताते चलें कि 12 मई की रात भी तेज बारिश के बाद 13 मई को प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बारिश के चलते परीक्ष...