गंगापार, अप्रैल 12 -- सिरसा कस्बे में स्थित लाला लक्ष्मीनारायण डिग्री कॉलेज का वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित खेलकूद में आस्था शुक्ला अव्वल रहीं। प्राचार्य डा महेन्द्र जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की। 15 सौ व आठ सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में शुभम यादव प्रथम रहा, 4 सौ मीटर में अमन यादव, दो सौ व 100 मीटर राज सोनकर अव्वल रहे। बालिका वर्ग में 15 सौ मीटर में आस्था शुक्ला, आठ सौ व चार सौ मीटर में बबिता, दो सौ मीटर दौड़ में तरंगनी पटेल, 100 मीटर में रानी यादव, रिले रेस में आस्था शुक्ला, लांग जंप में छात्रा सीमा अव्वल रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर पंचायत अध्यक्ष ...