अररिया, नवम्बर 12 -- भरगामा, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। 15 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। मतदान का प्रतिशत रहा। चुनाव में महिला मतदाता ने जमकर मतदान किया जबकि युवा मतदाता खासा उत्साहित दिखे। जिलाधिकारी समेत एसपी ने भी विभिन्न बूथों पर मतदान का जायजा लिया। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने अति-संवेदनशील बूथ सहित अन्य बूथों पर स्थिति का जायजा लेते रहे। बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 119 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 49 संवेदनशील और 17 अति-संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किए गए थे, जिसपर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इस अवसर पर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक...