चंदौली, अगस्त 6 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुआं, हरीपुर, नौडिहा आदि गांवों में मंगलवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी के कई मामले सामने आए। जहां विभागीय कर्मचरियों ने सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया और 15 उपभोक्ताओं का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया। वही 12 लोगों को नोटिस जारी कर बकाया बिल जमा करने को कहा गया। विजिलेंस विभाग अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। मंगलवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के छापेमारी की सूचना पर कई लोगों ने अपना कनेक्शन खुद ही हटाना शुरू कर दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। बताया गया कि बड़े पैमाने पर लाइन लॉस की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं बिजल...