अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस लाइन में कार्यरत 15 उपनिरीक्षकों की थानों व कोतवाली में हुई तैनाती के आदेश निर्गत किए हैं। पुलिस लाइन में कार्यरत उपनिरीक्षक हीरालाल सरोज को अहिरौली थाना, राजकुमार यादव को हंसवर, अशोक कुमार वाजपेई को बेवाना, अनिल कुमार पांडेय को सम्मनपुर, राजेश कुमार सिंह व पवन कुमार चतुर्वेदी को राजेसुल्तानपुर, शत्रुघ्न सिंह व विजय राम को मालीपुर, दीपनारायण त्रिपाठी को जैतपुर, विरेन्द्र कुमार को कोतवाली टांडा, फतेह बहादुर सिंह को अलीगंज, नययर को इब्राहिमपुर, जय प्रकाश यादव को कोतवाली अकबरपुर, घनश्याम वर्मा को कटका और उपनिरीक्षक दारा शंकर यादव को कटका थाने पर तैनाती हुई है। एसपी ने अविलम्ब अनुपालन कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...