बांका, अक्टूबर 23 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में दूसरे व अंतिम चरण में 11 नवंबर को चुनाव होना है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी को फाइनल टच दिया जा रहाहै। इसको लेकर 24 कोषांगों का गठन भी कर लिया गया है। जिसके नोडल पदाधिकारी हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, अभी तक जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक भी मामले दर्ज नहीं हुए हैं। यहां चुनाव की अधीसूचना जारी होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिससे यहां किसी भी सभा, जुलूस, रैली व रोड शो के लिए संबंधित निर्वाची पदाध्किाारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। अगर इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है , तो वह आचार संहिता का उल्लघन माना जाएगा। ऐसे में संबंधित के खिलाफ त्वरीत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिए जिले में 15 उडन दस्ता एवं 15 स्टैटिक टीमों का गठन ...