नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- टेक कंपनी मोटोरोला अगले हफ्ते भारत में पहली बार अपना Stylus वाला फोन लॉन्च करने वाली है। आज कंपनी ने मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। Motorola Edge 60 Stylus फोन 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे दस्तक देने वाला है। यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart के जरिये सेल किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है जो फोन के प्रमुख फीचर्स का खुलासा करती है। यह फोन फास्ट चार्जिंग, शानदार सेल्फी कैमरा और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आ रहा है। एज 60 स्टाइलस के लॉन्च से पहले फोन की कीमत भी सामने आ गई है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ: यह भी पढ़ें- Rs.11,599 में खरीदें Oppo का Highest Selling फोन; ना टूटेगा, ना डूबेगा, ना फटेगाMotorola Edge 60 Stylus क...