गंगापार, जून 16 -- पीट पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। सूचना पर उसकी मां घटना स्थल पर पहुंची और रिश्तेदारों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर लेकर गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने 15 अज्ञात समेत कुल 23 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फूलपुर थाना के करूआडीह निवासी सुधा देवी पटेल ने बहरिया पुलिस को लिखित शिकायती पत्र में बताया की उनका बेटा अवनीश कुमार शनिवार को अपने मौसी के घर अमिलिया गया और अपने मामा के बेटे शिव प्रताप से मिला और दोनों से बातचीत हुई कि वह मुबारकपुर चौराहा जा रहा है। उसके एक घंटे बाद भोगवारा निवासी शिवप्रताप के फोन पर अवनीश ने बताया कि रहमू का पूरा कपसा में 10 से 15 लोग उसे घेर लिए हैं और मारपीट रहे हैं। सूचना पर शिवप्रताप मौके पर गया देखा क...