नई दिल्ली, अगस्त 15 -- 15 अगस्त भारतीयों के लिए महज कोई तारीख नहीं है, बल्कि ये दिन गर्व, आजादी और एकजुटता का प्रतीक है। ये वो दिन है जब हर देशवासी अपने भारतीय होने पर गर्व करता है। हर भेद भूलकर अपनी जन्मभूमि के प्रति अपना प्रेम, समापन और गर्व की भावना को खुलकर जाहिर करता है। इस दिन देशभर में कई कार्यक्रम होते हैं लेकिन दिन की शुरुआत तो शुभकामना संदेश के साथ ही होती है। अपनों को भेजे गए ये संदेश अपनेपन और देशप्रेम की भावना को भी गहरा बनाते हैं। यहां हम आपके लिए चुनिंदा शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस ले कर आए है, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं। 1) चलो फिर से आज वह नारा याद कर लें , शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद कर लें, जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे, देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें। Happy Independence Day 2025 2) आज...