बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- 15 अगस्त 1947 को बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय में फहराया गया था तिरंगा 1972 में जिला बनने के बाद से झंडोत्तोलन व मुख्य समारोह होने लगा सोगरा हाई स्कूल के मैदान में हिलसा में हुई थी आजादी की सबसे बड़ी लड़ाई, 11 जवान हुए थे शहीद बिंद बगीचा और हरनौत का टाल क्षेत्र स्वतंत्रता सेनानियों की गतिविधियों की थी केंद्र बिंदु फोटो : तिरंगा 01 : बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय भवन। तिरंगा 02 : सोगरा हाई स्कूल का मैदान जहां शुरू से ही होता आ रहा है मुख्य कार्यक्रम। तिरंगा 03 : हिलसा का शहीद स्मारक, जहां 11 जवान हुए थे शहीद। तिरंगा 04 : बिंद बगीचा जहां स्वतंत्रता सेनानी बाबू श्याम नारायण सिंह ने वर्ष 1942 में सैकड़ों हिंदुओं व मुस्लिमों को एक माह तक दी थी पनाह। बिहारशरीफ, निज संवाददाता/कुमार कौशलेन्द्र। 15 अगस्त 1947 हर भारतीय के लिए खास हो...