लखीसराय, अगस्त 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों सम्बंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने ध्वजारोहण स्थल की साफ-सफाई, रंग-रोगन और सजावट को प्राथमिकता देने के साथ-साथ परेड स्थल पर मिट्टी की भराई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन न केवल एक औपचारिकता है, बल्कि यह राष्ट्रीय गौर...