मुंगेर, जून 16 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने जनरल यात्रियों की ठसाठस भीड़ को देखते हुए जनरल कोच की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। हालांकि इस बढ़ोतरी से बेशक जनरल कोच के यात्रियों को लाभ पहुंचेंगा, लेकिन स्लीपर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। प्रशासन ने कुल 22 कोच वाली एलएचबी कोच की विक्रमशिला में कोचों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की है, बल्कि दो स्लीपर कोच को हटाने और जनरल कोच की संख्या 4 की जगह 6 करने का आदेश दिया है। आगामी 15 अगस्त से यह व्यवस्था शुरू होगी। फिलहाल दो माह पूर्व से किए गए बुकिंग के अनुसार ही विक्रमशिला ट्रेन में कोच की सुविधा बहाल रहेगी। मालदा मंडल प्रशासन ने वर्तमान 8 कोच एसी, 7 कोच स्लीपर...