बरेली, जुलाई 13 -- यूनानी मेडिकल कालेज के बिजली कनेक्शन को लेकर करीब 10 महीने से चल रही खींचतान खत्म हो गई है। शनिवार को अल्पसंख्यक विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने यूनानी मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। बिजली निगम के अधिकारियों को नजदीकी फीडर से 200 केवी का कनेक्शन मुहैया कराने के निर्देश दिए। बिजली निगम के अधिकारियों ने करीब 41 लाख का एस्टीमेट तैयार किया है। 15 अगस्त से पहले मेडिकल कालेज आयुष विभाग को हैंडओवर हो जाएगा। शनिवार सुबह करीब 10 बजे संयुक्ता समद्दार डीएम अविनाश सिंह और दूसरे अधिकारियों से यूनानी मेडिकल कालेज का यूनानी मेडिकल कालेज पहुंचीं। सबसे पहले मेडिकल कालेज के मॉडल को देखा। मेडिकल कालेज के सभी आठ ब्लॉक का जायजा लिया। बिजली-पीडब्ल्यूडी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बिजली कनेक्शन में आ रह...