बेगुसराय, जुलाई 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सरकारी विद्यालों में सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि वे पर्यवेक्षण में अभियान के तौर पर समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे। यह भी कहा है कि विद्यालयों में उपलब्ध कमरे, उपस्कर, ड्रिंकिंग वाटर आदि से संबंधित कार्य पूर्ण होने के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालयों का फोटोग्राफ लिया जाएगा। इन फोटोग्राफ को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम तीन शिक्षक, मध्य विद्यालयों में न्यूनतम आठ शिक्षक तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषय ...