प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज जंक्शन के मुख्य हाल में प्रयागराज के गुमनाम शहीदों के लिए बनाई गई गैलरी से शहीदों के चित्र गायब हो गए हैं। रेलवे के अफसरों का कहना है कि वे पुराने और फट गए थे। इसके कारण शहीदों की नई तस्वीरें लगाई जा रही हैं। 15 अगस्त से पहले काम पूरा हो जाएगा। प्रयागराज जंक्शन पर 2022 में गुमनाम शहीदों की याद में एक अनूठी गैलरी बनाई गई थी। शहीद मुरारी लाल मोहन भट्टाचार्य, शहीद रामचंद्र, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, शहीद लाल पद्मधर, द्वारिका प्रसाद, महावीर, अब्दुल मजीद आदि की गाथाएं हॉल में प्रदर्शित की गई थीं। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि शहीद गैलरी में नई तस्वीरें लगाई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...