वरीय संवाददाता, अप्रैल 3 -- बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से 15 अगस्त 2025 से पहले हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज की बात कहने पर विरोधी मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब यहां से फ्लाइट का सपना साकार होने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार बदल रहा है, लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पूर्णिया में इंडस्ट्री लगाने और झारखंड से इसकी नेशनल हाइवे से कनेक्टिविटी को बेहतर करने की भी बात कही। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को पूर्णिया जिले नगर प्रखंड में स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर में आयोजित कामाख्या महोत्सव राजकीय मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी और मंत्री लेशी सिंह भी मौजूद रहीं। समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इ...