नई दिल्ली, जून 18 -- अगर आप अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं और हर 20-30 किलोमीटर पर टोल टैक्स भरने से परेशान हो चुके हैं, तो आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने फास्टैग आधारित एक एनुअल पास स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की है, जो 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- चीन को बाय-बाय! भारत अब इस देश से लाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट; चढ़ गए मारुति के शेयरक्या है यह फास्टैग एनुअल पास? इस पास की कीमत 3,000 रखी गई है और यह एक साल तक मान्य होगा या फिर 200 ट्रिप्स तक, जो पहले पूरा हो जाए। यह स्कीम सिर्फ नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स जैसे कार, जीप और वैन के लिए लागू होगी।खास बातें 1- एक बार भुगतान, सालभर टेंशन फ्री सफर 2- राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी टोल प्लाजा पर मान्य 3- भीड़भ...