हरिद्वार, अगस्त 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता को लेकर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। कहा कि स्वच्छता कार्य की शुरुआत 15 अगस्त से की जाए। डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्य के लिए 15वें वित्त आयोग की रकम का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे गांवों को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें। स्वच्छता अभियान में समूह की महिलाओं की भागीदारी तय की जाएगी और प्रत्येक परिवार से यूजर चार्ज लेने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी गई। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, एएमए जिला पंचायत,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...