जयपुर, अगस्त 15 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर ने 15 अगस्त को एक बार फिर अपनी अनोखी और 72 साल पुरानी लोकतांत्रिक परंपरा को जीवंत किया। आज़ादी के जश्न के बीच बड़ी चौपड़ पर सत्ता और विपक्ष-दोनों की ओर से अलग-अलग स्थानों पर तिरंगा फहराया गया। यह परंपरा न केवल राजनीतिक विविधता का प्रतीक है, बल्कि लोकतंत्र के उस आदर्श को भी उजागर करती है जिसमें विचारों के मतभेद के बावजूद राष्ट्रध्वज के प्रति एक समान श्रद्धा होती है। सुबह से ही बड़ी चौपड़ का माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बड़ी चौपड़ के उत्तरी हिस्से में ध्वजारोहण किया। उनके साथ मंच पर सांसद मंजू शर्मा, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा और जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव मौजूद थीं। तिरंगा फहरते ही वातावरण "वंदे मातरम" और "भारत म...