अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण करते हुए सोमवार को डीएम संजीव रंजन ने निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को जन-जन के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। जिला, तहसील, ब्लॉक, नगर निकायों मुख्यालयों में सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर प्रातःकाल में ध्वजारोहण किया जाएगा एवं अन्य पारम्परिक कार्यक्रम पूर्व की तरह ही आयोजित किए जाएंगे। सुबह छह बजे से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा रामधुन राष्ट्रीय गीत एवं देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। क्रॉस कंट्री रेस भी आयोजित की जाएगी जो आहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पर समाप्त होगी। सुबह सात बजे जनप्रतिनिधियों द्वारा महापुरूषों, कारगिल शहीदों की प्रतिमाओं एवं शहीद स्तम्भों पर माल्यार्पण किया जाएगा। सद्भावना यात्रा रामलीला...