नई दिल्ली, अगस्त 12 -- 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, हर भारतवासी के लिए बड़ा खास दिन होता है। ये महज कोई छुट्टी या त्यौहार का दिन नहीं होता, बल्कि इस दिन हर भारतवासी अपने देशप्रेम को खुलकर जाहिर करता है। इस दिन देशभर के स्कूलों, ऑफिसों और सोसाइटीज में आजादी का जश्न मनाया जाता है। ऐसे मौके पर लोग कपड़े भी ऐसे पहनना पसंद करते हैं, जो उनकी देशभक्ति को दर्शाते हों। कई जगह थीम भी यही होती है। ऐसे में भला आप क्यों पीछे रहें। यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स ले कर आए हैं, जिनकी मदद से आप इस स्पेशल दिन के लिए रेडी हो सकती हैं। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगी तो बिना ज्यादा कुछ खरीदे, स्टाइलिश भी लगेंगी और आपके आउटफिट में देशप्रेम की झलक भी दिखेगी। आइए जानते हैं।तिरंगा थीम वाला आउटफिट सिलेक्ट करें स्पेशल मौके के लिए आउटफिट भी जरा स्पेशल होना चाहिए। इस ...