नई दिल्ली, अगस्त 8 -- 15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएगा। इस दिन दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। अगर आप भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहते हैं और पीएम का भाषण लाइव सुनना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को समझना जरूरी है। अच्छी खबर यह है कि टिकट बुकिंग 13 अगस्त से शुरू हो रही है। टिकट पाने का पूरा प्रोसेस हम आपको बता रहे हैं।ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐसे करें बुक रक्षा मंत्रालय ने टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को और सुगम किया है। 13 अगस्त 2025 से आप टिकट बुक कर सकते हैं। यहां है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.in पर जाएं।यहां अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन ...