जामताड़ा, अगस्त 12 -- 15 अगस्त पर झंडोत्तोलन की तैयारियां पूरी, फतेहपुर बीडीओ ने जारी किया समय सारणी फतेहपुर,प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रेम कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे। मौके पर बीडीओ ने सभी विभागों और विद्यालयों से समय पर उपस्थित रहने तथा कार्यक्रम को गरिमा एवं अनुशासन के साथ संपन्न कराने की अपील की। बीडीओ ने बताया कि 15 अगस्त को निम्नानुसार झंडोत्तोलन किया जाएगा- - प्रखंड सह अंचल कार्यालय फतेहपुर - सुबह 8:00 बजे -फतेहपुर थाना - सुबह 8:15 बजे - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर - सुबह 8:30 बजे - एकलव्य आवासीय विद्यालय - सुबह 8:45 बजे - उच्च विद्यालय फतेहप...